Australia vs New Zealand, 1st Test : David Warner lashes out at Tim Southee |वनइंडिया हिंदी

2019-12-12 204

Australian Opener Joe Burns faced a fullish delivery from Southee and defended it back to the bowler without moving from his crease. Southee collected the ball and threw it back targetting the Stumps. But what made it absurd was that Burns, who got hit on his pads, was static throughout this incident. As Burns stood stunned, Southee went back smiling but was interrupted by an angry Warner, who was at the non-striker’s end.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में एक जुबानी जंग देखने को मिली. जब डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी से भिड़ गए. गलती वॉर्नर की नहीं थी. बल्कि गेंदबाज टिम साउदी की थी. हुआ यूँ कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में साउदी ने एक लेंथ बॉल फेंका. जिसे स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज जो बर्न्स ने रक्षात्मक ढंग से आगे की तरफ धकेल दिया. इसके बाद टिम साउदी ने गेंद फील्ड कर वापस जोए बर्न्स की तरफ दे मारा. इसकी कोई जरुरत नहीं थी. मगर, जानबूझकर साउदी ने ऐसा किया. ताकि बल्लेबाज अग्रेसिव हो जाए और गलती करें.

#DavidWarner #TimSouthee #Australia